लीडर कृष्णा हांसदा के विरुद्ध FIR की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन

झारखंड के Director General of police, Superintendent of police District Giridih and Superintendent of police District Bokaro को ज्ञापन दिया है कि वह लीडर कृष्णा हांसदा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में FIR रजिस्टर्ड करे । इस लीडर ने 12/3/2025 को सम्मेद शिखर जी जैन तीर्थ स्थल पर लगभग 3000 आदिवासियों को एकत्रित करके पारम्परिक हथियारों के साथ रैली निकाली थी और तीर्थराज की तलहटी में प्रदर्शन करके जैन समाज और जैन मुनियों के विरुद्ध अनर्गल, अपमानजनक और भड़काऊ भाषणबाजी की थी। यह कथित नेता जैन समाज और आदिवासीयों में साम्प्रदायिक दंगे भड़काने पर आमादा था।भारी पुलिसबल की मौजूदगी में यह सब हुआ था। इसने कहा था कि जैन मुनि नंगे हैं,भीख मांगते हैं और सम्मेद शिखर जी पर रहने वाले 350 जैनों को हम खदेड़ देंगे। आदिवासियों के दिमाग में बस यह बैठाना है कि असली दुश्मन कौन है आदि। एक महीने से भी ज्यादा हो चुका है पुलिस विभाग ने आज तक कोई FIR रजिस्टर्ड नहीं की है। अतः यह Representation दिया गया है
कोई भी ऐरा-गैरा नत्थू खैरा छुट
भैया नेता जैन समाज को और जैन मुनियों को धमकाकर और अनगरल बोलने में ही अपनी महानता समझता है जिससे अल्पसंख्यक जैन समाज की धार्मिक भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचती है।

सलेक चन्द जैन 8800479307