फिर भी जैन कह रहे है कि हमारे जिन मंदिर को ध्वस्त व विध्वंस क्यों कर रहे हो…?

फिर भी जैन कह रहे है कि हमारे जिन मंदिर को ध्वस्त व विध्वंस क्यों कर रहे हो…? 👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈

जगद् गुरु व भाजपा के सर्वाधिक पूज्यनीय संत शिरोमणि रामभद्राचार्य कह चूके है कि जैन विधर्मी है, अतिक्रमणकारी व विध्वंसक है और भाजपा नेता कह रहे है कि जैन तो मुसलमानों से अधिक घातक और रावण जैसे खरनाक है।

और फिर जैनी कह रहे कि हमारे मंदिरों को ध्वस्त व विध्वंस क्यों कर रहे हो, आठवी शताब्दी में लाखों करोड़ों जैनियों का कत्लेआम करवाने वाले, लाखों जिन मंदिरों को ध्वस्त करने वाले और हजारों जैन ग्रन्थागार जलाने की प्रेरणा देने वाले जैनों के यमराज की बड़ी प्रतिमाएं बनाकर मोदी के हाथों स्थापित कर उस युग को फिर साकार करने वालों से भोले जैनी उनसे पूछ रहे है कि हमारे जिन मंदिर को ध्वस्त व विध्वंस क्यों कर रहे हो,

जिस मोदी ने जैन धर्म के स्वतंत्र व मूल अस्तित्व को मिटाकर दफ़न करने का बीड़ा उठा लिया, जिस मोदी ने संसद में जैन प्रतिनिधित्व को फाँसी पर चढ़ा दिया, जिसके राज्य गुजरात में जिसके मर्जीदान ने गिरनार तीर्थ को हड़प लिया और जिस मोदी ने झारखंड की भाजपा सरकार से मिल सम्मेदशिखर जी को तबाह बना दिया, उसी की मर्जीदान महाराष्ट्र सरकार जो औरंगजेब की क़ब्र बचाने के लिए समर्पित बनी हुई है और जो जैन मंदिर के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार करे, उनसे जैनी पूछ रहे है हमारे जिन मंदिर को ध्वस्त व विध्वंस क्यों कर रहे हो।

जिसके हाथ की सत्ता से करोड़ों प्राणियों का वध, हजारों पशु कत्लगाहों का देश स्वर्ग बना हो और जिसकी सत्ता पूरी दुनिया में भारत को मांस निर्यात का विश्व बादशाह बना दिया हो और देश निरीही जानवरों के लहू में डूब चूका हो, इस जैसे को जैन आचार्य चक्रवृति कहे और नवकार मंत्र जाप में महावीर की जगह उसी के नारे की भक्ति में डूबने पर उसी भाजपा द्वारा दिए प्रतिफल का परिणाम तो भुगतना ही होगा, फिर भी भोले जैनी कह रहे है कि हमारे जिन मंदिर को ध्वस्त व विध्वंस क्यों कर रहे हो..? 🪬🪬🪬🪬🪬🪬🪬🪬🪬🪬🪬🪬

अ०भा० जैन समता वाहिनी संस्थान, जोधपुर