कमण्डलु संस्थान पर गिरनार पर्वत की जमीन पर अतिक्रमण करने के कारण नोटीस

महेश के सर पर बडे आका का हाथ है। 2005 में दत्तात्रेय मूर्ति की स्थापना के बाद वो संघ का आंख का तारा बन गया। बीजेपी ने 2014 में दिल्ली विधानसभा में एमएलए बना दिया।

अभी हाल ही में कमण्डलु संस्थान पर (जिसका महेश पीठाधीश्वर है) गिरनार पर्वत की जमीन पर अतिक्रमण करने के कारण फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने नोटीस दी थी। और कोर्ट में केस भी दायर की है।

मगर बड़े आका ने 2022 में फिर से 113 करोड़ रुपए देकर इस को गिरनार सुधार समिति का अध्यक्ष बनाया। अब इस 113 करोड़ से क्या क्या गुल खिलाएगा, पता नही।
आका और बंदा, दोनो का फैसला शायद एकसाथ होगा।