आचार्य वर्धमान सागर महाराज को श्रीफल समर्पित कर
आगामी चातुर्मास किशनगढ़ में करने का किया निवेदन
श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में प्रतापगढ़ जिले के धारियावद के चंदाप्रभ मंदिर में अल्प प्रवास के दौरान विराजमान आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के चरणों में श्रीफल समर्पित करके आगामी चातुर्मास किशनगढ़ मे करने लिए निवेदन किया।
सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आचार्य श्री के चरणों में श्रीफल समर्पित करते हुए किशनगढ़ में आगामी चातुर्मास करने के लिए निवेदन किया।
पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने निवेदन करते हुए कहा कि प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य 108 श्री शांतिसागर जी महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत का वर्ष भर चलने वाला कार्यक्रम का समापन आपके सानिध्य में किशनगढ़ में ही संपन्न हो, सकल दिगंबर जैन समाज किशनगढ़ इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है और ऐतिहासिक अद्वितीय महोत्सव एवं चातुर्मास संपन्न करवाएंगे। हमारी प्रार्थना सुनकर जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करें।
श्रीफल भेंट करने में पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष सुमेर गोधा, राजेश पांडया, दिलीप कासलीवाल, चेतन प्रकाश पांडया, संजय पापड़ीवाल, विमल पाटनी, सुनील (बाबू भाई) गादिया, अनिल पाटनी फुलेरा, गौरव पाटनी, मांगीलाल झांझरी, प्रदीप गंगवाल, कैलाश पाटनी, सुभाष बैंद, पदम बड़जात्या, कमल रावका,प्रकाश गोधा,अशोक पापल्या, सहित जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।