संविधान सभा में जैन !!

भारत का संविधान २६ जनवरी, १९५० को लागू हुआ, जिसे गणतंत्र दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाते हैं। संविधान सभा लगभग ३ वर्ष (२ वर्ष, ११ महीने, १७ दिन) कार्यरत रही। उसके कुल ११ सत्र हुए और १६५ बैठकें हुई । प्रारूप समिति की १४१ बैठकें हुई । स्पष्ट है कि हमारी संविधान सभा ने बहुत ही कम दिनों में अपना संविधान बना लिया था। संविधान सभा में लगभग ३५० सदस्य थे, जिसमें ६ जैन सदस्य थे।