जिसका चरित्र अच्छा होता है वह पूजनीय होता है
भारतवर्ष में चाहे कोई भी साधु हो या व्यक्ति हो जिसका चरित्र अच्छा होता है वह पूजनीय होता है हमें राम और रावण के बारे में कहानी के रूप में वार्तालाप के रूप में सुनना चाहिए रावण के पास सोने की शंका थी लेकिन उसका पुतला जलाया जाता है और राम के पास चरित्र और मर्यादा थी तो आज उसकी पूजा होती है इस प्रकार सिद्धार्थ वर्धमान दोनों के चरित्र व्यक्तित्व सर्वश्रेष्ठ था राजमहल छोड़कर सत्य को जानने के लिए जंगल में चले गए या तो पर्वतीय श्रृंखला में चले गए तभी हम उसको पूजते हैं