श्रमण संस्कृति संस्थान छात्रावास का नया भवन

यह कोई होटल नहीं है यह जगतपूज्य के आशीर्वाद से संचालित श्रमण संस्कृति संस्थान छात्रावास का नया भवन है, 1996 से अब तक निशुल्क संचालित है यह छात्रावास

अब तक 1000 से ऊपर विद्वान जैन समाज को यह संस्थान दे चुका है जो जैन समाज ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र का मस्तक ऊपर उठा रहा है।

आपको बता दें यहाँ की शिक्षा पूर्णता निशुल्क है….