भोजशाला धार मध्यप्रदेश मामले पर 17/02/2025 को सुनवाई

भोजशाला धार मध्यप्रदेश मामले पर 17/02/2025 को सुनवाई होगी।इसे मुस्लिम समुदाय अपनी मौलाना मस्जिद कह रहा है और हिन्दू समुदाय हिंदू सरस्वती मंदिर।
जबकि यह जैन आचार्य मानतुंग मुनि से सम्बन्धित है। हमारे पास भी पर्याप्त प्रमाण हैं । प्रमाणों के आधार पर ही मैंने सुप्रीम कोर्ट में जैन धर्म से सम्बन्धित होने की बात रखी है। भोजशाला जैन आस्था का केंद्र है इसे मात्र भूमि का टूकडा नहीं माना जा सकता। आश्चर्यजनक तो यह है कि हिंदू पक्ष के सभी केसों में कहा गया है कि यहां से खुदाई के दौरान जो मूर्ति निकली थी वह ब्रिटिश म्यूजियम में है और शिलालेख सहित है शिलालेख पर जैन अम्बिका लिखा है फिर भी हिंदू मंदिर कह रहे हैं। खुदाई और सर्वे में अब काफी जैन अवशेष मिले हैं । अतः यह जैन धर्म से सम्बन्धित है।

सलेक चन्द जैन 8800479307