अमरकंटक अग्निकाण्ड के पीडितो को सहयोग करने की पहल जैन समाज करे…
अमरकंटक अग्निकाण्ड के पीडितो को सहयोग करने की पहल जैन समाज करे…
👏👏👏👏👏👏👏
आचार्य भगवान श्री विद्या सागर महाराज के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बॉर्डर पर बने सर्वोदय जैन तीर्थ क्षेत्र अमरकंटक जैन मंदिर के सामने जैन समाज के छोटे दुकानदारों की दुकानों में आग लगने की घटना 23/24 दिसंबर की रात में हुई है। इस अग्निकांड में सभी दुकानदार 100%
बर्बाद हो गए हैं अमरकंटक में जैन समाज न के बराबर है यही दुकानदार अपना व्यापार करते थे और मंदिर की सुरक्षा भी, अब उन के ऊपर जो उपसर्ग आया है उस उपसर्ग में हम सभी भारत भर की समाज के लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
सभी जैन समाज भी अपनी ओर से पहल करें और वहाँ के जैन दुकानदारों के लिए जो भी नगद राशि एकत्रित करके भेजी जा सके वह भेजना चाहिए।
24 दिसंबर दिन मंगलवार को मैंने अल्पसंख्यक आयोग से कलेक्टर अनूपपुर एसपी अनूपपुर से फोन में चर्चा करी थी एवं देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माननीय अमित शाह जी गृहमंत्री दोनों के पास आयोग के माध्यम से सूचना भी भेजी है वहां से भी कुछ पॉजिटिव रिस्पांस आने वाले समय में आने की उम्मीद है।
अभी बालाघाट से संतोष जैन जी के नेतृत्व में कुछ राशि इकट्ठी हुई है वह राशि उनके लिए भेजी जाएगी।
आज बैंक बंद है कल अमरकंटक में इस फंड के लिए तीन व्यापारियों के नाम से एक अकाउंट खोला जाएगा जिसने ब्रह्मचारी दीपक जी हेड रहेंगे उसके पश्चात 15 दिन के अंदर जितनी राशि प्राप्त होगी वह सभी व्यापारियों में बराबर बराबर बांटी जाएगी ,जिसका खाता नंबर आपको 27 तारीख को दे दिया जाएगा ।
(अन्य सभी बड़े , छोटे,स्थानों की जैन समाज के लोग भी अपने शहर की ओर से राशि एकत्रित कर सहायता जरूर करें)
👇👇👇👇👇
सभी को जय जिनेन्द्र
🙏🙏🙏🙏
प्रकाश मोदी
अध्यक्ष, सकल दिगम्बर जैन छत्तीसगढ़
एक्सपर्ट पैनल सदस्य
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार
नई दिल्ली
डायरेक्टर
पारस टीवी चैनल
99267 94101