भगवान महावीर के निर्वाण के समय जैन धर्म भरत क्षेत्र के 6 खंड में था

श्री अतुलजी,
जय जिनेन्द्र!

भगवान महावीर के निर्वाण के समय जैन धर्म भरत क्षेत्र के 6 खंड में था- ऐसा तो कहीं पढने में नहीं आया है। मेरी जानकारी के अनुसार तो यह केवल पहले खंड में ही था। कृपया अपनी जानकारी का संदर्भ लिखिए।

आप यदि इससे सहमत हो जाते हैं, तो हम फिर इसके आगे की शोध पर कुछ खास चर्चा करेंगे।
धन्यवाद।