आचार्य श्री गूणधर नंदी जी महाराज द्वारा निर्मित नवग्रह तीर्थ वरुर मे आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड व राज्यपाल थावरचंद जी गेहलोत ने दर्शन किये|

आचार्य श्री गूणधर नंदी जी महाराज द्वारा निर्मित नवग्रह तीर्थ वरुर मे ४०५ सुमेरु पर्वत के पंचकलयाणक मे गणाधिपति आचार्य श्री कुँथु सागर जी महाराज संसंघ के सान्निध्य मे शुरु
आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड व राज्यपाल थावरचंद जी गेहलोत ने दर्शन किये।

गुलाल वाडी दिगंबर जैन मंदिर के २०० साल पुरे होने उपलक्ष्य में चाँदी के मान स्तंभ व २४ मूर्तियों के पंचकलयाणक ३ से ७ फ़रवरी के पत्रिका का विमोचन किया गया ।
सभी को व्यक्तिगत पत्रिका देकर आने का निमंत्रण दिया ।
आचार्य श्री कुंथु सागर जी महाराज के पाद पक्षालन का सौभाग्य प्राप्त
लगभग ४० आचार्य मुनि व माताजी को आहार देने का सौभाग्य
मंच पर आचार्य श्री कुंथुसागर जी महाराज के हाथों पत्रिका का विमोचन के समय आचार्य श्री पद्म नंदी जी आचार्य श्री देवनंदी जी आचार्य श्री गुप्ती नंदी जी आचार्य श्री अनेकांत सागर जी आचार्य श्री सुविधी सागर आचार्य श्री गुणधर नंदी जी आचार्य श्री सूर्य सागर महाराज मुनि आर्ष कीर्ति जी व माताजी के साथ लगभग १०० के सानिध्य मे किया गया ।