आज की स्थिति में हमारी स्कूली शिक्षा क्रिस्टन स्कूल पर निर्भर है

आज की स्थिति में हमारी स्कूली शिक्षा क्रिस्टन स्कूल पर निर्भर है
पाठ्यक्रम में मुगलो का इतिहास
जैन स्कूल में भी अपना पाठ्यक्रम की प्राथिमकता नही दी जाती
सरकारी इतिहास में भी जैन इतिहास बिल्कुल जगह नही है

इसी तरह रहेगा तो आगे का भविष्य कैसा होगा ?

हमारे सभी जैन स्कूल में जैन इतिहास का एक विषय जरूरी होना चाहिए और अपनी स्कूल का स्तर को भी दूसरों स्कूल से आगे रखना चाहिए
पुरातत्व विभाग में जैनो की भर्ती ज्यादा होनी चाहिए

अस्तित्व बनाये रखने के लिए जरूरी है, नही तो बढ़ी मछली छोटी मछली को रहने नही देगी

Save Jain History, Save Jain Philosophy for peaceful World