कर्नाटक ने रचा इतिहास – जैन आयोग पर शीघ्र घोषणा

॰ जैनों के लिये 200 करोड़ का फंड, विस में चर्चा

https://www.channelmahalaxmi.com/karnatak-jain/ via @Channel Mahalaxmi

अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष जैन बने, विस में चर्चा
॰ अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थानों को बड़ी छूट
॰ कर्नाटक में बनेंगे अलग शाकाहारी हॉस्टल ॰ पूरे राज्य के स्कूल-कालेजों में जैन संतों के लिये विश्राम व्यवस्था
॰ जैन संस्थाओं के मिड-डे मील में अब अण्डा नहीं, अन्यों को भी – मांग पर
॰ पहली बार जैन मंच पर 5 मंत्री, 18 विधायक, दोनों पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष

12 दिसंबर 2024/ मंगसिर शुक्ल दशमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन/
एक नया इतिहास बना बेलगांव के बस्तवाड़ गांव में जब किसी जैन आंदोलन सभा में मात्र 72 घंटे के सोशल मीडिया जानकारी से, 40 हजार लोग इकट्ठे हुये, पर यह बड़ी बात नहीं थी, इस जैन मंच पर राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ बाल कल्याण मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री, जिला मंत्री आदि 4 मंत्रीगण और आंदोलन में पक्ष-विपक्ष के 18 विधायक, दोनों पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व 300 ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे। आज तक किसी जैन आंदोलन मंच पर ऐसा नहीं हुआ। यह कार्यक्रम सात भट्टारकों की उपस्थिति व आचार्य श्री गुणधरनंदी जी महाराज के नेतृत्व में 09 दिसंबर 2024 को सम्पन्न हुआ। इस बारे में चर्चा करते हुए आचार्य श्री ने चैनल महालक्ष्मी को निम्न जानकारी दी –

1. जैन आयोग की शीघ्र घोषणा :
2. जैन बच्चों को छात्रवृत्ति योजना वापस नहीं होगी :
3. विधानसभा में चर्चा : आयोग का जैन अध्यक्ष और 200 करोड़ का फण्ड :
4. अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थाओं को छूट :
5. अलग शाकाहारी हॉस्टल :
6. जैन संस्थानों तथा अन्य की मांग पर भी अण्डा बंद :
7. स्कूल-कॉलेजों में रूक सकेंगे जैन संत :

इसकी पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड नं. 3030 में देख सकते हैं।
पूरी जानकारी के लिए उपरोक्त लिंक को क्लिक करिये