दिगम्बर जैन महासमिति
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
दिगम्बर जैन महासमिति
हरियाणा अंचल
( *हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू काश्मीर,चंडीगढ़)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आदरणीय भाईयो एवं बहनों
सादर जय जिनेंद्र।
आपकी सपरिवार कुशलता की कामना करते है।
आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि दिगम्बर जैन महासमिति हरियाणा अंचल की ओर से
दिगम्बर जैन महासमिति का 50वाँ स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह
के शुभारम्भ का भव्य कार्यक्रम का आयोजन 08 दिसम्बर 2024 को शिकोहपुर तीर्थ क्षेत्र पर आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महासभा एवं भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री गजराज जी जैन गंगवाल एवं दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जैन बडजात्या जी इंदौर का सान्निध्य प्राप्त होने की सम्भावना है।
डॉ दीपक जैन गुरुग्राम राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं अंचल प्रभारी का मार्गदर्शन भी हमें प्राप्त होगा।
1.दिगम्बर जैन महासमिति का स्वर्ण जयन्ती समारोह ।
2. भगवान महावीर स्वामी जी का 2550 वा निर्वाणोत्सव समारोह ।
3. तीज एवं रक्षा बन्धन प्रतियोगिता 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह ।
आप कार्यक्रम बनाते समय आस पास के तीर्थ क्षेत्रों के दर्शनों का लाभ भी उठा सकते है
शिकोहपुर दिल्ली से 50 KM पर दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
आपको विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी ।
अभी आपसे निवेदन है किआप अपनी यह तारीख़ सुरक्षित कर ले एवं अपने साथियों से बात चीत करके प्रत्येक शहर से कम से कम एक एक बस लाने की व्यवस्था करे ।
धन्यवाद
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अरविन्द जैन अम्बाला
अंचल अध्यक्ष
9416250822
श्री मति सुनीता जैन गुरुग्राम
प्रभारी अध्यक्ष एवम् महिला मन्त्री
9999069400
श्री अरुण जैन फ़रीदाबाद
महामन्त्री
9911219000
श्री सतेन्द्र जैन सोनीपत
कार्यवाहक महामन्त्री
9354833999
श्री दिनेश जैन पानीपत कोषाध्यक्ष
9812025885
श्री आदित्य जैन
बुढ़िया जगाधरी
युवा मंत्री 8395956577
श्री अरुण जैन रेवाड़ी
संस्था सम्बन्थता मंत्री 9416237268
दिगम्बर जैन महासमिति
हरियाणा अंचल
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏