दिगम्बर जैन महासमिति पल्लवपुरम शाखा द्वारा यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा
दिगम्बर जैन महासमिति पल्लवपुरम शाखा द्वारा यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर में ब्लड शूगर, रक्तचाप, ई०सी०जी० तथा कैल्शियम की निशुल्क जांच
आदरणीय बन्धु
सादर प्रणाम।
महासमिति द्वारा दिनाँक 24/11/24 को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, पल्लवपुरम, फेस-1, मेरठ में एक निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन यथार्थ हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर श्री विकास नेगी जी के प्रयासों से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंतरिक्ष जैन जी ए०एस०पी०, मेरठ सपरिवार रहे।
मुख्यअतिथि श्री अंतरिक्ष जैन जी का तिलक लगाकर राष्ट्रीय मंत्री श्री अमित जैन, एड० ने स्वागत किया। शाखा अध्यक्ष श्री अनुराग जैन तथा महामंत्री श्री नवीन जैन ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस जांच शिविर में 179 लोगो की निशुल्क ब्लड शुगर , कैल्शियम जांच, ई०सी०जी० एवं ऑक्सीजन लेवल जांच की गई। यथार्थ हॉस्पिटल की ओर से डॉ पुनीत वशिष्ठ, डॉ मनीष गोयल, डॉ सुधा गुप्ता, डॉ नवनीत सिंह उपस्थिति रहे। इस शिविर के सफल आयोजन में महासमिति के सभी सदस्यों आशीष जैन, नितिन जैन, प्रवीण जैन, जी०सी० जैन, पीयूष जैन, अभय जैन, संगीत कांत जैन, पीयूष जैन डी-32, का विशेष सहयोग रहा।
भवदीय
अमित जैन, एड०
(राष्ट्रीय मंत्री)
अनुराग जैन
(शाखा अध्यक्ष)
नवीन जैन
(शाखा महामंत्री)
एवं समस्त सदस्यगण