भगवान शीतलनाथ स्वामी का गर्भ कल्याणक महोत्सव एवं पावापुरी अहिंसा रथ का भव्य मंगल प्रवेश…

श्री भद्दीलपुर जी तीर्थ ( बिहार) में भगवान शीतलनाथ स्वामी का गर्भ कल्याणक महोत्सव एवं पावापुरी अहिंसा रथ का हुआ भव्य मंगल प्रवेश…
————————
भद्दीलपुर (गया/बिहार) :- दसवें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान शीतलनाथ स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक स्थली श्री भद्दीलपुर जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, डोभी चेक पोस्ट, गया (बिहार) में दिनांक – 02 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार को श्री शीतलनाथ स्वामी का गर्भ कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम की प्रातः बेला में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन एवं मंगल आरती की गई।
इसी शुभ दिन में,भगवान महावीर 2550वां निर्वाण महोत्सव वर्ष के अवसर पर आचार्य श्री 108 प्रज्ञ सागर जी महाराज (दिल्ली) की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से पावापुरी अहिंसा रथ सम्पूर्ण भारत के विभिन्न नगरों में धर्म प्रभावना करते हुए, बनारस (उत्तरप्रदेश) से होते हुए, बिहार के डेहरी ऑनसोन, औरंगाबाद होते हुए डोभी चेक पोस्ट गया के नजदीक भगवान शीतलनाथ स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक स्थली श्री भद्दीलपुर जी पहुंचा। जहाँ पर रथ का भव्य स्वागत भगवान महावीर स्वामी की आरती से की गई। तथा रथ के साथ चल रहे पंडित अंकित जी शास्त्री तथा अन्य लोगों का सम्मान किया गया।
पावापुरी अहिंसा रथ तथा भगवान महावीर 2550 के निर्वाण महोत्सव समिति के बिहार अध्यक्ष श्री पराग जी जैन आरा/पटना ने बताया कि यह रथ भद्दीलपुर जी तीर्थ से कोडरमा, हजारीबाग, श्री सम्मेदशिखर जी, गिरिडीह, सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) होते हुए 12 अप्रैल 2024 को असम में प्रवेश करेगा। करीब एक महीने बाद आसाम, पश्चिम बंगाल के सभी नगर होते हुए वापस मई महीने के मध्य (संभावित) बिहार के सभी नगरों में इसका भ्रमण कराया जाएगा । जहाँ पावापुरी अहिंसा रथ के साथ जुलूस, धर्म सभा आदि के साथ धर्म प्रभावना की जाएगी।
———————-
रवि कुमार जैन, पुस्तकालयाध्यक्ष
आचार्य महावीर कीर्ति सरस्वती भवन
राजगीर, बिहार