सिद्धक्षेत्र गिरनार को लेकर हाईकोर्ट मे एक साथ दो केस

विचारणीय विषय….सिद्धक्षेत्र गिरनार को लेकर हाईकोर्ट मे एक साथ दो केस एक ही विषय पर एक ही जैन समुदाय के होना चिन्ता जनक हो सकते है एक केस है तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्धारा इसपर हाईकोर्ट द्धारा यथासंभव स्थिति आधारित फैसला 2005 मे आया था जो साक्ष्य आधारित चलरहा है दुसरा केस शरद जी लक्ष्मी यूट्यूब चैनल द्धारा वर्तमान मे किया गया है यह सब समाजिक एकता ओर निणार्यक स्थिति मे कहीं ना कही चिंताजनक हो सकती है आगामी हाईकोर्ट सुनवाई के समय अतः समयानुसार राष्ट्रीय परमश्रद्धेय जनों से निवेदन है किअखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन संस्थाएं समन्वय समिति ,तीर्थों के मुद्दों पर भारतवर्षीय दि. जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी को इस विषय पर समाज हित में विस्तृत रूप से चिन्तन करके योग्य आवश्यक कदम उठाना जरुरी है। इसमें अन्य संस्थाओं के द्वारा हस्तक्षेप हमारे तीर्थ के लिए भारी नुकसान का कारण बन सकता है। अतः सभी समाज जनो एवं संस्थाओं से निवेदन है की समय रहते इसकी गम्भीरता को समझते हुए उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

जानकारी अनुसार श्री गिरनार जी प्रकरण पर 19 मार्च 2024 को गुजरात हाईकोर्ट मे सुनवाई है ..

अगर वर्तमान मे जैन समाज के रिटायर्ड जजों एवं प्रशासनिक अध्ययन शील वरिष्ठतम जनो के साथ समन्वय स्थापित करें तो ज्यादा बेहतर एवं सार्थक हो सकता है। पवनघुवाराभूमिपुत्र अशोक क्रांतिकारी -9893215054