अंडेमान निकोबार में प्रथम जैन मन्दिर की स्थापना

तपागछ आचार्य श्री जिनोतम सुरि की मंगलमय प्रेरणा से चैननी निवासी श्री मान संघवी धनराज  उनकी धर्म पत्नी श्रीमती लीला देवी सभी पुत्र पोत्रो ने अपने निज द्रव्य से कलात्मक देवालय और नव गृह तीर्थंकर मन्दिर शाषण देवी चक्रेश्वरी अंविका लक्ष्मी पद्मावती भैरव नाकोड़ा की प्रतिमा औ की स्थापना की गई  सारै कार्य क्रम प्रसिद्ध श्री मनोज कुमार वावु जी हरण की देख रेख और विशाल जन‌मेदिनी में की उपस्थिति में संपन हुए इस क्षेत्र में थोड़े परिवार हुए उत्साह है भगवान की अंजनशलाका आचार्य श्री नवरत्न  सुरि ने 12,मार्च 2015मे हूई थी  मंदिर का उद्घाटन 7जुन2015को हुए था। अनित जैन पोर्टब्लेयर