हर जैन अपने बच्चों मे यह आदत डाले…
1: गुरु देव के दर्शन करने लेकर जाइये !
2: जय जिनेन्द्र बोलने की आदत डालें !
3: तीर्थंकरों की कहानियां सुनायें !
4: संकट आये तो नवकार बोलें !
5: गलती होने पर क्षमा मांगने की आदत डालें !
6: नवकार तिक्खुत्तो आदि याद करायें !
7: सामायिक/ स्वाध्याय की आदत डालें।
8: घर मे छोटे बच्चों से जय जिनेन्द्र कहिये, और उनसे भी जवाब मे जय जिनेन्द्र बुलवाने की आदत डालिये !
9: रात्रि भोजन त्याग/सप्ताह /माह मे कुछ दिन आदत की शुरूवात कराए
10 हररोज कुछ छोटा बडा वह पालन कर सके ऐसा नियम उनसे बोलकर कराए
*अपने धर्म का ज्ञान हमको ही देना है ! कोई और नहीं आयेगा यह सब सिखाने के लिए…
जय जिनेन्द्र
इसे भी एक आंदोलन बनायें ।