हम हिंदू नहीं जैन है ओर जैन धर्म वेद रचना के पहले आया था।
हम हिंदू नहीं जैन है ओर जैन धर्म वेद रचना के पहले आया था। अगर आप ग्रुप में रहना चाहते हैं तो कृपया यह सब उल्टे सीधे राजनीतिक पोस्ट ना करें। जैन धर्म पर भयंकर संकट आया हुआ है। गिरनार पर सत्ताधारी पार्टी समर्थक कट्टरवादी महेश गिरी और मुक्तानंद ने कब्जा कर रखा है और आए दिन जैन को धमकी देता है भगवान नेमिनाथ जी को निर्माण लड्डू चढ़ाने नहीं देता है।
अपने धर्म के बारे में सोचे ओर और यह सब आईटी सेल के प्रचार से दूर रहे।
और भी ध्यान रखें की इस ग्रुप में अंधभक्ति ओर इस्लामोफोबिया फैलाना भी मना है।