चलो हम सब मिलकर तीर्थंकर भगवान महावीर का २५५० वा निर्वाण महोत्सव बडे पैमाने पर राष्ट्र व्यापी स्तर पर मनाये !!
चलो हम सब मिलकर तीर्थंकर भगवान महावीर का २५५० वा निर्वाण महोत्सव बडे पैमाने पर राष्ट्र व्यापी स्तर पर मनाये !! महाराष्ट्र शासन के कॅबिनेट मंत्रीआदरणीय श्री मंगल प्रभात जी लोढा के अध्यक्ष ता मे ७ ऑगस्ट को मंत्रालय मे संपन्न मीटिंग मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये !!
जैन दिगंबर समाजके प्रतिनिधी के नाते मैने ईस मीटिंग मे हिस्सा लिया ! यह निर्वाण राज्य स्थर पर मनाया जायेगा ! महावीर का संदेश जन मानस तक पाहूंचाने हेतू ५ वी कक्षा से १० कक्षा के विद्यार्थी योंके लिये निबंध स्पर्धा आयोजित की गयी हैं ! ईस माध्यम से महाराष्ट्र के ३६ जिलोके १.५ करोड विद्यार्थी योको सम्मिलित किया जायेगा ! भगवान महावीर का विश्व कल्याणकारी संदेश जन मानस तक पाहुचानेका प्रयास किया जायेगा ! अहिंसा . अनेकांत . अपरिग्रह .महावीर की देशना को जनमानस तक ले जाने हेतू सब आयोजन कर रहे हैं ! ईस राज्य व्यापी स्पर्धा के लिये बडे बडे पुरस्कार राज्य स्तर पर आयोजीत समारंभ मे वितरित किये जायेंगे ! प्रथम पुरस्कार ५ ५५५५५ ( पांच लाख पचपन हजार पाचसो पचपन रूपयोंका ) दुसरा २२२२२२ ( दो लाख बाईस हजार दोसो बाईस का) और १११११ रुपयोंके ३६ पुरस्कार वितरण किये जायेंगे ! तीर्थंकर प्रभू भगवान महावीर की पेहचान ऊनका विश्व कल्याणकारी संदेश जन मानस करोडो अजैन भाई योतक पाहूचानेका अथक प्रयास हम करेंगे !! अहिंसा परमो धर्म की जय हो. ! डॉ कल्याण गंगवाल जैन ( पुणे )