लोकसभा में जैन तीर्थ गिरनार का मुद्दा उठाने हेतू हरेंद्र मलिक को दिया मांग पत्र

जैन समाज को बड़े आंदोलन के लिये मजबूर किया जा रहा है – गौरव जैन

गौरतलब है कि जैन एकता मंच,राष्ट्रीय द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार 21 जुलाई 2024 को मुज़फ्फरनगर सांसद हरेंद्र मालिक को गिरनार जैन तीर्थ पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध लोकसभा में जैन समाज की आवाज पहुंचाने के लिये मांगपत्र दिये जाने का कार्यक्रम तय था जिसके तहत आज प्रातः जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल कृष्णापुरी स्थित सांसद हरेंद्र मलिक के आवास पर पहुंचा व मांग पत्र दिया और उम्मीद व्यक्त की कि सरकार द्वारा गिरनार तीर्थ पर कोर्ट द्वारा दिये गये आदेशो को बहाल करने के साथ ही वहां के प्रशासन के तानाशाही रवैये के संज्ञान लेते हुए वहां शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल कराए जाने हेतु संसद में भी इस मुद्दे को उठाया जायेगा
जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आज जैन समाज को पुनः एक बड़े आंदोलन के लिये मजबूर किया जा रहा है जहां एक ओर जैन तीर्थ गिरनार पर जैन श्रद्धालुओं के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया वहां का प्रशासन अपना रहा है वही दूरी ओर तीर्थ पर असामाजिक तत्वों से जैनो की सुरक्षा भी एक बड़ा सवाल बन गयी है व सरकार मूक दर्शक बनी देख रही है
दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर नई मंडी के अध्यक्ष अमित जैन एडवोकेट व प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित जैन’अप्पू’ ने सामूहिक रूप से कहा कि 22 वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान की मोक्ष स्थली गुजरात के जूनागढ़ स्थित गिरनार तीर्थ जैन श्रद्धालुओं के लिए परम आस्था का केंद्र है व जैनो पर लगातार हमले वहाँ तेज हो गये है जो कि चिंता का विषय है
प्रदेश मंत्रीसुनील जैन’टीकरी’ व युवा शाखा नगर अध्यक्ष नितिन जैन’मोंटू’ ने बताया कि जैन समाज मे सरकार की इस ओर अनदेखी व प्रशासनिक तानाशाही से अत्याधिक नाराजगी और आक्रोश बना हुआ व जैन समाज के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय व उत्पीड़न अब बर्दाश्त नही किया जायेगा
जिलाध्यक्ष मुदित जैन व नगर अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि हाल ही में नेमिनाथ भगवान के निर्वाण दिवस पर गिरनार तीर्थ की पांचवी टोंक पर निर्वाण लड्डू चढ़ाने के उद्देश्य से गिरनार यात्रा पर कुछ श्रद्धालूगण गये थे जहां कुछ असामाजिक तत्व लगातार भय का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे थे व प्रशासन का रवैया भी जैनो की ओर से काफी निराशाजनक था
प्रतिनिधि मंडल ने सामूहिक रूप से कहा कि यह कार्यक्रम इसीलिए भी आवश्यक हैं ताकि जैन समाज को आस्थानुसार पूजा अर्चना का अधिकार मिल सके व समाज में व्याप्त नाराजगी व लगातार हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की ओर मांग पत्र देने का कार्यक्रम अभी शुरुआत है गिरनार पर अधिकार व न्याय के लिये इस आंदोलन को कितना भी बड़ा करना पड़े लोकतांत्रिक तरीके से किया जायेगा ताकि जैन धर्मावलंबियों को न्याय मिले व गिरनार तीर्थ पर जैन धर्म/तीर्थ व सन्त के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके
मांग पत्र देने वालो में मुख्य रूप से जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन,अमित जैन एडवोकेट अध्यक्ष दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर नई मंडी,रोहित जैन’अप्पू’ प्रदेश उपाध्यक्ष जैन एकता मंच’युवा शाखा’,सुनील जैन’टीकरी’प्रदेश मंत्री जैन एकता मंच,मुदित जैन जिलाध्यक्ष जैन एकता मंच,अजय जैन नगर अध्यक्ष जैन एकता मंच,अश्वनी जैन जिला महामंत्री जैन एकता मंच,आशीष जैन राष्ट्रीय मंत्री जैन एकता मंच,नितिन जैन जोले वाले जिला मंत्री जैन एकता मंच,नितिन जैन’मोंटू’नगर अध्यक्ष जैन एकता मंच युवा शाखा,प्रवीण जैन प्रदेश मंत्री जैन एकता मंच,विक्की जैन जिला मंत्री जैन एकता मंच,मुकेश जैन नई मंडी,नितिन कुमार जैन,वीरेंद्र कुमार जैन’जैन मित्र मंडल’,विपुल जैन जैन मित्र मंडल,संजीव जैन जैन मित्र मंडल, आदि लोग मौजूद रहे।