इंदौर हाईकोर्ट में जैन समाज की तरफ से याचिका Expert Lawyers द्वारा तैयार की जा रही है

इंदौर हाईकोर्ट में जैन समाज की तरफ से याचिका Expert Lawyers द्वारा तैयार की जा रही है और अति शीघ्र ही इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी जाएगी। आज भोजशाला से सम्बन्धित याचिका पर इंदौर हाईकोर्ट में तारीख थी लेकिन इंदौर हाईकोर्ट ने सुनवाई से मना कर दिया और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद ही इंदौर हाईकोर्ट मामले की सुनवाई करेगा।
स्मरणीय है कि दोनों चर्चित जैन वकील भोजशाला को हिंदू धर्म से सम्बन्धित बता रहे हैं और सर्वे रिपोर्ट के अनुसार हिन्दू धर्म का मंदिर शीघ्र अतिशीघ्र बनवाने पर आमादा हैं। मुस्लिम पक्ष इसे मस्जिद बता रहा है।

अब जैन समाज इसे आचार्य मानतुंग से सम्बन्धित होने के कारण जैन समाज को सोंपने की बात कह रहा है। यहां से खुदाई में निकली हुई अम्बिका देवी जो कि भगवान नेमीनाथ की यक्षिणी थी
की मूर्ति शिलालेख सहित आज़ भी बिरटिश म्युजिअम में सुरक्षित है।इसी मूर्ति को हिंदू पक्ष और दोनों चर्चित जैन वकील हिंदू सरस्वती देवी कह रहे हैं जो कि यथार्थ में सत्य नहीं है।

सलेक चन्द जैन 8800479307