धूपेश -मधु कासलीवाल का जैन मिशन -33 thirty three

धूपेश -मधु कासलीवाल का जैन मिशन -33 thirty three. जैन प्रगति चाहते है तो क्या करे।
1. प्रत्येक गॉव /शहर मे जैन विद्यालय खोले
2. जैन हास्पिटल खोले
3. प्रत्येक जैन का स्वास्थ्य बीमा करवाये
4. प्रत्येक जैन मन्दिर मे वाचनालय खोले
5. प्रत्येक जैन का स्थायी जैन पहचान पत्र बनाया जावे। बिना पहचान पत्र के किसी भी जैन मन्दिर /संस्थान मे प्रवेश वर्जित हो
6. सभी जैन मंदिरो , / धर्मशाला ओ / विद्यालयो मे जैन कर्मचारियो को ही नियुक्ति मे प्राथमिकता दी जाये । लव जेहाद से जुड़े समुदाय से पूर्णतया परहेज रखे।
7. प्रत्येक शहर मे जैन इधर -उधर अलग-2 कालोनियो मे बिखरे रहने के स्थान पर जैन कालोनी बने। ताकि जगह -जगह मन्दिरो का निर्माण न करना पड़े। तथा उस क्षेत्र में सघन जैन घनत्व होने से राजनीति मे प्रतिनिधित्व मिलेगा
8. रोज नये मंदिरो के निर्माण के स्थान पर गांवो मे पुराने मन्दिरो के रखरखाव पर ध्यान दिया जावे
9. जैन प्रतिभाओ को स्नातक प्रथम वर्ष से ही प्रशासनिक सेवाओ की तैयारी हेतु प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर की प्रत्येक राज्य की राजधानी मे जैन प्रशासनिक सेवा अकेडमी बनायी जावे।
10. जज / वकील / न्यायापालिका मे जैन धर्मावलम्बीयो का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का प्रयास किया जाये।
11. जैन के अलावा अन्य समाज के लोगो को दान बाँटना बन्द करे। इस गलतफहमी मे ना रहे कि सब जैन परिवार अमीर हो गये।
12. समाज मे गलत व्यवहार वाले व्यक्तियो का सामाजिक बहिष्कार करे
13. विवाह समारोह मे अनावश्यक दिखावा बन्द करे। रात्रि विवाह प्रीवे डिग शूटिग / फूहड प्रकार के महिला संगीत बन्द करे
14. सादगी पूर्ण विवाह करे।
15. जन्म कुडली मिलान के आधार पर रिश्ते करना बन्द करे
16. प्रथम दो संतान लड़के के बाद होने वाली तीसरी संतान लड़की होने पर विशेष प्रोत्साहन योजना प्रारंभ करे।
17. युवा उद्यमियो हेतु 6% वार्षिक / न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था की जावे
18. प्रत्येक सामाजिक दान मे न्यूनतम 20% राशि शिक्षा व चिकित्सा के लिये निर्धारित हो

20. जैन आपदा कोष का निर्माण किया जाये जिससे जैन परिवारो को गंभीर रोग /महामारी अकाल /बाढ़ आदि आपदाओ मे मदद मिल सके
21. प्रत्येक कालोनी /गाँव /शहर मे साहसी जैन युवाओ का “वीर रक्षा दल ” का गठन किया जाये जो जैन समाज / धर्म सम्पदा पर किसी के भी द्वारा किये गये हमले का मुॅह तोड जवाब दे ताकि लोग हमला करना भूल जाये। लोग जैन धर्म की अहिंसा नियमो के कारण जैन समाज को कायर समझने लगे है।
22 जैन को कट्टर जैनी बनना होगा अर्थ है “जैन के लिये जीओ जैन के लिये मरो”
23. जो लोग यह सोचते है मन्दिरो के निर्माण से जैन धर्म का विकास होगा गलत फहमी मे है जैन समाज के व्यक्ति के विकास पर ध्यान देने से जैन धर्म /जैन समाज का विकास होगा अन्यथा इन मन्दिरो मे आस्था रखने वाले ही नही बचेंगे तो मंदिरो का क्या कर लेंगे। समाज द्वारा हमारे युवा / युवतियो के शिक्षा / रोजगार / विवाह समस्या पर ध्यान नही दिये जाने से युवा पीढ़ी समाज से दूर होती जा रही है।

24. आप जहां भी कोई व्यवसाय / उद्योग करते हैं, वहां एक जरूरतमंद जैन को किराए पर लें। हमारे युवाओं को व्यापार में आगे बढ़ने में मदद करें। जैन दुकान से कुछ भी खरीदें।
25. सरकारी नौकरी लो और संकल्प करो कि “कम से कम दो जैन पुत्रों को रोजगार दो”। निजी कम्पनीयो के पेकेज की तरफ ना दौड़कर सरकारी संस्थानो मे नौकरी को प्राथमिकता दे ताकि राज काज मे जैन समाज की भागीदारी बढ़े एवं समाज के हितो की रक्षा हो सके।
26. आज अधिकांश जैन एकल युवतियो शहरों में कार्य करने लगी है उनके लिये नोएडा / गुडगाँव बैगलोर / पुणे / मुम्बई / दिल्ली /अहमदाबाद जैसे शहरों में काम काजी जैन महिला छात्रावास बनाये जाये। जैन छात्र / छात्राओं के लिये प्रत्येक जिला स्तर पर हॉस्टल बनाये जाये

27. किसी भी आंतरिक झगड़े को रोकें और उन्हें एक साथ सुलझाएं। यदि किसी जैन पुत्र का शोषण हो रहा हो तो उसे रोकने में भागीदार बनें। ऐसे काम करें जो जैनियों को संगठित रखें
28. मृत्यु भोज आयोजन बन्द करे। लेन बाँटना बन्द करे
29. रात्रि विवाह निषेध करे ।
30. बोलियो के आधार पर मन्दिरो मे दैनिक अभिषेक बन्द करे । सामान्य जन को वंचित ना करे
31. यह गलतफहमी फैलाना बन्द करे कि समाज मे बेटियो की कमी है
32. 25 वर्ष की आयु पूर्व अपनी संतान का विवाह सुनिश्चित करे।
33. विवाह पूर्व बेटियो को प्राइवेट कम्पनीयो मे नौकरियो की इजाजत देना बन्द करे।
अगर समाज के लिए सच्ची भावना है तो जैनियों की रक्षा के लिए एकजुट हों।

जय जिनेंद्र
मेसेज मे यदि आपकी किसी सोच को ठेस पहुंचती है तो मेसेज डिलीट कर दे एवं बहसबाजी से बचे । यदि पसन्द आता है और सच्चे जैन है तो अवश्य शेयर करे। यदि आप भी सोचते हैं कि जैन मिशन पर काम करना जरूरी है तो मिशन के किसी भी बिन्दू जिस पर आप कार्य करने में सक्षम हैं कार्य प्रारंभ कर मिशन को आगे बढ़ावे