जैन बच्चों के एडमिशन के लिए और जनगणना के लिए महत्वपूर्ण सूचना

जैन बच्चों के एडमिशन के लिए और जनगणना के लिए महत्वपूर्ण सूचना, ए गलती ना करें.

साल 2024-25 के लिए स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हर दस साल में होने वाली जनगणना के लिए विषय याद रखे. अपने बच्चों के एडमिशन के वक़्त धर्म, जाती के कॉलम में ऐसे ही लिखें.

———————-
Religion: Shwetambar Jain/Digambar Jain.
(दिगम्बर है तो दिगम्बर लिखें, श्वेताम्बर है तो श्वेताम्बर)
Caste : Kasar, Bogar, etc…
(कास्ट में जिस जाती से आप है, वो लिखें.)
———————-
इसके अलावा कुछ भी नहीं लिखना है. Religion (धर्म ) के कॉलम में हिन्दू नहीं लिखना है. हम हिन्दू नहीं है.

नोट : दिगम्बर जैनों को कर्नाटक में ओबीसी दर्जा मिला है, श्वेताम्बर जैन जनरल केटेगरी में. इसलिए आप दिगम्बर है तो दिगम्बर जैन लिखें, श्वेताम्बर जैन है तो श्वेताम्बर जैन लिखें. सिर्फ जैन भी लिख सकते है, परन्तु सरकारी गलत नीतियों की वजइसे समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.

Caste (जाती) के कॉलम में आप जिस जाती से है, उदाहरण कासार, बोगार कर्नाटक और महाराष्ट्र में है, ऐसे आपके जो भी जाती है वे जाती के कॉलम लिखना है.

नोट: आनेवाले देश की जनगनना के सर्वे में भी ऐसे ही लिखना है.

सभी ग्रुप में फॉरवर्ड करें. हम जैन है, जैन लिखें.

MissionJainism
———————-
महेश जैन